Happy Teachers Day 2021
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा,
कहते हैं कि मां-बाप के बाद टीचर ही बच्चों के दूसरे शिक्षक होते हैं इसलिए आजीवन उनका महत्व रहता है।चर हमारी जिंदगी का वो शख्स होता है जो हमे जिंदगी को एक नई दिशा देता है।
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरेंभले ही आप आप अपने गुरू से आज ज्ञान नहीं ले रहे हैं लेकिन टीचर्स डे पर उन्हे याद जरूर करें यहां हम आपको टीचर्स डे के मौके पर ऐसे बधाई संदेश बता रहे हैं जो आप अपने टीचर को भेज सकते हैं और ऐसे WhatsApp और Facebook Status हैं जिन्हे आप अपनी प्रोफाइल पर लगा सकते हैं।
एक अच्छा शिक्षक उस मनोरंजन करने वाले की तरह है जो सबसे पहले उसे सुनने या देखने वाले का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके बाद वो उन्हें शिक्षा देता है।
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान।देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं।
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
आपसे ही सीखा, आपसे ही जानाआप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
जो बनाए हमें इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
0 टिप्पणियाँ