Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes Images, Quotes, Status

 

Raksha Bandhan 2022 Messages: रक्षाबंधन पर अपने प्यारे भाई को भेजें प्यार भरे संदेश और बांटें खुशियां

रक्षाबंधन भारत का प्रमुख त्योहार है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है.भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे बड़ा हिंदू पर्व रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जा रहा है। हर बहन का अपने भाई के प्रति स्नेह और भाई का बहनों की रक्षा के कर्तव्य का प्रतीक के तौर पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। भाई बहन का रिश्ता बहुत ही अनमोल और खूबसूरत होता है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बंधाते हुए आरती उतारती हैं और लंबी आयु की कामना करती हैं। हर भाई बहन की खुशी, उनकी सुरक्षा को अपना कर्तव्य मानते हैं। इस रक्षाबंधन खूबसूरत शुभकामना संदेशों को भाई बहन एक दूसरे को भेजकर राखी के पर्व की बधाई दे सकते हैं। अपने प्रियजनों को भी फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए रक्षाबंधन के वॉलपेपर भेजें।


साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार।
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

 रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे और प्यार से भरा।
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
रक्षाबंधन की बधाई भाई!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता;
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

भाई आपको मुझे चांद और सितारों का वादा करने की आवश्यकता नहीं है। 
बस मुझे वादा करो कि तुम हमेशा मेरे साथ खड़े रहोगे।
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारे भाई का प्यार!
रक्षाबंधन की बधाई भाई!

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!

हमारा प्यार कोई निरमा पाउडर नहीं है
जो पहले इस्तेमाल करें और फिर विश्वास करें,
हमारा प्यार तो LIC है, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी!
रक्षाबंधन की बधाई भैया!

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे!
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार!
रक्षाबंधन की बधाई भाई!

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का...
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ