Raksha Bandhan 2022 Messages: रक्षाबंधन पर अपने प्यारे भाई को भेजें प्यार भरे संदेश और बांटें खुशियां
खूब मिला बचपन में प्यार।
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे और प्यार से भरा।
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
बस मुझे वादा करो कि तुम हमेशा मेरे साथ खड़े रहोगे।
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारे भाई का प्यार!
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!
जो पहले इस्तेमाल करें और फिर विश्वास करें,
हमारा प्यार तो LIC है, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी!
रक्षाबंधन की बधाई भैया!
बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे!
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
नहीं मांगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार!
रक्षाबंधन की बधाई भाई!
लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का...
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!
0 टिप्पणियाँ